मस्तुरी निवासी रश्मि राठौर, पिता श्री रामेश्वर प्रसाद राठौर एवं माता श्रीमती शारदा राठौर, ने छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CGSET) 2025 में सामान्य वर्ग से उत्तीर्ण होकर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
CGSET परीक्षा विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक बनने की पात्रता हेतु आयोजित की जाती है, जिसमें रश्मि राठौर की इस सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि निरंतर मेहनत, लगन और समर्पण से कोई भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
उनकी इस उपलब्धि पर राकेश राठौर, ऋतु राठौर, प्रकाश राठौर, एवं अन्य परिवारजनों, गुरुजनों, मित्रों और स्थानीय नागरिकों में अत्यंत हर्ष व्याप्त है। रश्मि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों तथा आत्मविश्वास से भरे निरंतर अध्ययन को दिया है।