जांजगीर चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि, थाना जांजगीर क्षेत्र में, एक युवक को, हनी ट्रैप में फंसाकर, 17 लाख रुपये की फिरौती, मांगने वाले महिला और पुरुष, दोनों आरोपी को, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस की त्वरित और, सूझबूझ कार्रवाई से, अपहरण की घटना को, 6 घंटे के भीतर, युवक को सकुशल, बरामद कर लिया गया, पुलिस अधीक्षक, विजय पाण्डेय के मार्गदर्शन में, थाना जांजगीर और, साइबर सेल की संयुक्त टीम ने, कार्रवाई करते हुए, अभय कुमार सूर्यवंशी, उम्र 22 वर्ष, कुलिपोटा और, आयशा बेगम उर्फ, अन्नू उर्फ, अस्मिता साहू, उम्र 26 वर्ष, बैगिन बधान भोजपुर, चांपा को गिरफ्तार किया, आरोपियों ने, पीड़ित बुधराम साहू के पुत्र, किशन साहू को, हनी ट्रैप में फंसा कर, अपहरण किया और, उसके मोबाइल से, परिजनों को धमकी दी कि, यदि 17 लाख रुपये, नहीं दिए गए तो, उसकी जान को खतरा है।

इस घटना में, प्रयुक्त मोटरसायकल और, दो स्कूटी को भी, पुलिस ने जब्त कर लिया है, पुलिस पूछताछ में, आरोपी ने स्वीकार किया कि, उसने महिला साथी के माध्यम से, वाट्सएप चैट कर, युवक को फंसाया और, फिर उसका अपहरण कर, फिरौती की मांग की गई, थाना प्रभारी और, साइबर सेल की, तत्परता से, आरोपियों का, लोकेशन ट्रेस कर, खेतों के पास स्थित, एक मकान से, अपहृत किशन साहू को, सकुशल बरामद किया गया, पुलिस का कहना है कि, इस मामले में, एक अन्य आरोपी, अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है, पीड़ित परिजनों ने, अपने पुत्र को सुरक्षित वापस पाकर, पुलिस का आभार व्यक्त किया है, प्रकरण के आरोपी, अभय कुमार सूर्यवंशी, निवासी वार्ड नं. 11, कुलीपोटा थाना जांजगीर, आयशा बेगम उर्फ, अन्नू उर्फ, अस्मिता साहु, निवासी वैगिनबंधान, भोजपुर चांपा के विरुद्ध, अपराध, धारा सदर का सबूत पाए जाने से, विधिवत गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर, भेजा गया।
