जांजगीर चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) ग्राम पंचायत महुदा स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई महुदा) में दिनांक 8 जुलाई 2025, मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
श्री अजय यादव ने बताया कि यह आयोजन ग्रामीण युवाओं को स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करने हेतु किया जा रहा है।
🔹 मुख्य बिंदु:
▪️रक्तदान शिविर –योग्य रक्तदाताओं को प्रशंसा-पत्र व हेलमेट देकर सम्मानित किया जाएगा।
▪️ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच –18 वर्ष से अधिक आयु के युवक-युवतियों के लिए ब्लड ग्रुप एवं हीमोग्लोबिन जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
▪️ यातायात जागरूकता सत्र –सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक नियम, और दुर्घटनाओं से बचाव पर विशेष जानकारी दी जाएगी।
संगठन के प्रमुख श्री अर्जुन वस्त्रकार ने बताया कि बलौदा थाना प्रभारी श्री राजीव श्रीवास्तव एवं उनकी टीम विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। और उन्हें प्रशंसा-पत्र व हेलमेट देकर सम्मानित करेंगे।उन्होंने आगे बताया कि जिला मुख्यालय जांजगीर से यातायात विभाग की टीम भी इस कार्यक्रम में भाग लेगी, जो ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, सुरक्षित यातायात व्यवहार, और नियमों के पालन पर मार्गदर्शन देगी।
🎯 कार्यक्रम का उद्देश्य:
✅ रक्तदान जैसे पुनीत कार्य को बढ़ावा देना
✅ ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा जागरूकता लाना
✅ युवाओं को सेवा, स्वास्थ्य व सुरक्षा से जोड़ना
