जांजगीर चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) दिनांक 17 /8/2025ब्रह्माकुमारीज राजयोग केंद्र की स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दिव्य मनमोहक चैतन्य श्री कृष्ण एवं श्री राधा जी की जीता जागता झांकी सजाई गयी थी जिसे देखने ग्रामीण लोगों में बड़ी उत्सुकता रही l ये झांकी जन्माष्टमी के दिन संध्या 6.00 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक आम लोगो के दर्शनार्थ रखी गयीl इस झांकी के माध्यम से ब्रह्मा कुमारीज संस्था द्वारा यह सन्देश दिया गया कि जीवन को श्री कृष्ण एवं श्री राधे के समान बनाया जा सकता है इसके लिए हमें पवित्र और सात्विक जीवन अपनाना पड़ेगा l राजयोग की शिक्षा ही ऐसी है जिससे आत्मा के अंदर सर्व गुण आने लगते हैं मानसिक विकार समाप्त हो जाते है तथा मन ईश्वर में जुड़ जाता है वर्तमान समय ऐसा ही चल रहा है जबकि परमात्मा शिव स्वयम आकर ईश्वरीय ज्ञान एवं राजयोग द्वारा साधारण नर – नारी को मनुष्य से देवी देवता बना रहे हैंlअब आने वाली दुनियां सतयुगी दुनियां होगी जहाँ प्रत्येक नर श्री नारायण जैसा और हर एक नारी श्री लक्ष्मी जैसी चरित्रवान होगी।

