जांजगीर (सलवा जुडूम मीडिया) ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर की छात्राओं ने जांजगीर स्थित मुख्य परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के परेड में शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इन्हें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया । विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. सुरेश यादव ने छात्राओं, प्रशिक्षकों और सहयोगी शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता अनुशासन, कड़ी मेहनत और सामूहिक प्रयास का परिणाम है, जो विद्यालय के गौरव को और बढ़ाती है।विद्यालय की परेड टीम का नेतृत्व कमांडर समृद्धि चौहान ने किया, जिन्होंने अपने अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और जोश से सभी का ध्यान आकर्षित किया। परेड में शामिल अन्य छात्राओं भावना देवांगन ,आस्था यादव भावना यादव, नियति यादव, जानवी प्रधान ,रेशमा कश्यप, कृतिका रोहिदास शिखा यादव आरुषि यादव ,तमन्ना यादव ,श्रेया यादव ,शिफा परवीन हुमेरा प्रवीण ,मुबासरा फातिमा ,तमन्ना यादव ,शिवांगी यादव, हिना यादव ,निधि ताम्रकार ,सृष्टि निराला, तान्या रोतिया ,चित्रांशी यादव ,मयूरी गुरनानी ,गुंजन कंवर, संस्कृति चौहान, वैष्णवी राठौर, खुशी श्रीवास ने भी परेड ताल पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई।उपस्थित जन समुदाय ने विद्यालय के गाइड दल और उनके प्रयासों की सराहना की। विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए भविष्य में और ऊँचाइयाँ हासिल करने का संकल्प लिया। इस उपलब्धि पर गाइड दल के प्रभारी शिक्षक विनोद बरेठ को उनके अनवरत प्रयासों और कर्तव्य निष्ठा के लिए विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया गया।


