जांजगीर-चांपा / रायपुर (सलवा जुडूम मीडिया) भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर अमेरिका में आयोजित भारत दिवस परेड- 2025 में छत्तीसगढ़ ने अपनी विशिष्ट सांस्कृतिक, औद्योगिक और जनजातीय धरोहर का भव्य प्रदर्शन किया । नाचा ( North America Chhattisgarh Association ) के नेतृत्व में सिएटल ( वॉशिंगटन ), टोरंटो (कनाडा) और कैलिफोर्निया बे एरिया (अमेरिका) में प्रवासी छत्तीसगढ़ी परिवारों ने परंपराओं को जीवंत करते हुए भारत के राष्ट्रीय गौरव को साझा किया ।

सिएटल में नमिता खंडेलवाल (अध्यक्ष, नाचा वॉशिंगटन चैप्टर) के नेतृत्व में परेड का आयोजन हुआ ।
यहां छत्तीसगढ़ की औद्योगिक पहचान भिलाई इस्पात संयंत्र और कृषि शक्ति धान का कटोरा झांकी का मुख्य आकर्षण रहें । करमा नृत्य, ढोकरा शिल्प, कोसा सिल्क, तथा पारंपरिक व्यंजन जैसें चावल पापड़ और एरसा ने सभी का मन मोह लिया । नमिता खंडेलवाल ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र से लेकर करमा नृत्य और कोसा सिल्क तक, छत्तीसगढ़ के हर पहलू को प्रस्तुत करना गर्व का क्षण था ।

टोरंटो में परेड का संचालन अग्रवाल ने किया – एक भारत श्रेष्ठ भारत की प्रस्तुति ।
टोरंटो में आयोजित परेड का संचालन पंकज अग्रवाल ( अध्यक्ष, नाचा कनाडा चैप्टर) ने किया । यहां जन-जातीय परंपरा मुख्य थीम रही । पुरुषों ने धोती, कुर्ता, गमछा और गौर मुकुट पहनकर बस्तर की परंपराओं को जीवंत किया, वहीं महिलाओं ने लुगड़ा और पारंपरिक आभूषणों से छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक प्रस्तुत की । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की 30 से अधिक जनजातीय आबादी और ‘ एक भारत श्रेष्ठ भारत” की भावना का वैश्विक मंच पर शानदार प्रदर्शन किया गया ।

महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी लुगड़ा और पारंपरिक छ: आभूषण पहनकर प्रस्तुति दी ।
कैलिफोर्निया बे एरिया में पूजा महतो (अध्यक्ष, नाचा बे एरिया ) के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में प्रवासी परिवारों ने गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ी परंपराओं को सजीव किया ।इस अवसर पर महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी लुगड़ा और आभूषण पहनकर पारंपरिक झलक प्रस्तुत की । मीडिया जगत से जुड़े हुए शशिभूषण सोनी सै चर्चा करती हुई पूजा महतो ने कहा कि कैलिफोर्निया में परिवारों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ की परंपराओं को प्रस्तुत करना गर्व का क्षण था । यह दिखाता हैं कि हजारों मील दूर रहकर भी हमारी जड़ें कितनी गहरी हैं ।

छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक, औद्योगिक और पारिवारिक धरोहर विश्व स्तर पर जीवित हैं ।
भारत दिवस परेड- 2025 ने नाचा की उस वैश्विक प्रतिबद्धता को दर्शाया हैं जिसमें वह छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक, औद्योगिक और पारिवारिक धरोहर को विश्व स्तर पर जीवित रखता हैं ।

नाचा एक गैर लाभकारी संगठन हैं जो अमेरिका और कनाडा में प्रवासी छत्तीसगढ़ियों को एकजुट करता हैं । यह सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सामुदायिक सेवा और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व के माध्यम से छत्तीसगढ़ की परंपराओं को बढ़ावा देता हैं और भारतीय प्रवासी समुदाय से गहरे संबंध स्थापित करता हैं । उक्ताशय की सम्यक जानकारी दैनिक समाचार-पत्रों से सम्बद्ध शशिभूषण सोनी को संयुक्त संचालक जन-संपर्क संचालनालय रायपुर धनंजय सिंह राठौर ने दी, जिसे उन्होंने प्रेस को साझा किया ।

