जांजगीर चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि आज नवागढ़ के शिक्षकों ने विकास खंड नवागढ़ के नवपदस्थ विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री भूपेंद्र कौशिक से मिलकर उनको शुभकामनाएं दी। साथ ही विकासखंड के शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया गया जिस पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने समूह को आश्वस्त करते हुए कहा कि शिक्षकों के सभी समस्याओं का यथा संभव समाधान किया जायेगा और किसी भी शिक्षक को कार्यालय का अनावश्यक चक्कर लगाना नही पड़ेगा साथ ही सभी के सहयोग से विकासखंड में शिक्षा के बेहतरी के लिए कार्य किया जाएगा।

आज के सौजन्य भेंट में प्रमुख रूप से
शिव गढ़ेवाल, शरद राठौर, पुरषोत्तम कश्यप, पुनीत मधुकर, व साथ में सुकलाल साहू, समीर लकड़ा, रोहित टंडन, राजेश तंबोली, राहुल दिवाकर, नरेश चौहान, शत्रुहन कश्यप, अमित आदित्य, तेरस पंकज, समारू टंडन लक्ष्मी श्रीवास, जागेश्वर सिंह, फगुराम दरियाना, यशवंत कश्यप, दरस साहू,रामविलास दिवाकर,अश्वनी आदित्य, छतराम देवांगन, दिलीप यादव, धन्नू साहू, राजकुमार, मोहन कश्यप,कमलेश सिंह,सनेश रत्नाकर,राजेश विजय,चित्रभान ओगर , तेरस रात्रे, शिव साहू, सुखचैन दास, राजकुमार जलतारे,राजीव सोनी, अभिषेक, जीवराखन कर्ष,उपस्थित रहे।
