जांजगीर-चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) साल में एक बार आने वाला जन्मोंत्सव मनुष्य जीवन की महत्ता का बोध और उसके श्रेष्ठतम सदुपयोग का नये सिरे से चिंतन-मनन करने का महत्वपूर्ण दिन हैं । जन्मोत्सव शेष जीवन को अधिक उत्कृष्ट बनाने के लिए अपने स्नेहीजनों की मौजूदगी में नया संकल्प लेने का एक अवसर हैं ।

इसी संकल्प को साकार करने व्यावसायिक जगत के प्रतिष्ठित व्यक्ति , महान समाज सेवी, निराला साहित्य मंडल ,चांपा के कार्यकारी अध्यक्ष तथा डीबी वेंचर्स व तनिष्क के प्रोपाइटर पंडित धीरेन्द्र बाजपेयी के पावन जन्म-दिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत जी की गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक 20 अगस्त,2025 को उनके कर-कमलों द्वारा केक काटकर जन्मदिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।इस शुभ अवसर पर डीबी तनिष्क, कोरबा रोड, सिवनी चौक, चांपा में एक गरिमामय कार्यक्रम के पश्चात् दोपहर भोज कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने सुस्वादु व्यंजन का आनंद लिया ।

डीबी वेंचर्स के परिसर में आयोजित समारोह में जांजगीर-चांपा विधायक व्यास नारायण कश्यप, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह, बजरंग डिडवानिया, पवन कुमार मोदी, ठाकुर गुलजार सिंह,आरती प्रिंटर्स के बजरंग डिडवानिया, पत्रकार अनिल कुमार मोदी,अंचल के भागवताचार्य पंडित दिनेश कुमार दुबे, डॉ घनश्याम दुबे, भूपेंद्र देवांगन,डॉ रविन्द्र द्विवेदी, मीडिया जगत से शशिभूषण सोनी, शिक्षक लक्ष्मीनारायण तिवारी, गुरमीत सिंह धंजल, पूर्व पार्षद नागेंद्र गुप्ता, ब्लाक कांग्रेस कमेटी चांपा अध्यक्ष सुनील कुमार साधवानी, गोपाल-गुलशन सोनी, पूर्व नपाध्यक्ष जांजगीर भगवान दास गढ़ेवाल, हरिश पाण्डेय, आस-पास ग्राम के पंच, सरपंच, कांग्रेसी, ग्रामीण सहित अन्यान्य लोगों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया और सभी का प्रेम और आशीर्वाद प्राप्त किया ।

इस अवसर पर धीरेन्द्र बाजपेयी जी को उनके जन्मदिवस पर बधाई देते हुए डॉ महंत ने कहा कि दीर्घजीवी होना बड़ी बात नहीं हैं , बड़ी बात है कि जीवन में अपने सेवा कार्य और कर्तव्यों का पालन करते हुए अधिक से अधिक हासिल करना इस उक्ति को बाजपेयी सहित सभी व्यक्तियों तक पहुंचाकर उम्मीद करता हूं कि सार्वजनिक जीवन में हम-सब प्रेम और स्नेह के साथ रहे ।

