जांजगीर-चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) युवकों के प्रेरणास्रोत, युवा दिलों के धड़कन, सतनामी समाज के गुरु धर्म गुरु , युवराज गुरु खुशवंत साहेब जी को केबिनेट मंत्री बनाएं जाने पर दी जा रही हैं असंख्य बधाईयां एवं अशेष शुभकामना ।
*गुरु खुशवंत साहेब सिंह जी की उपलब्धियां ।*
सतनामी समाज के धर्मगुरु खुशवंत साहेब जी को आज विष्णु देव जी साय की सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया हैं । इससे पहले उन्हें अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष और औषधि पादप बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था । उनके नेतृत्व में क्षेत्र के विकास और समाज के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं ।
खुशवंत सिंह के कैबिनेट मंत्री बनने पर भविष्य की योजनाएं ।
गुरु खुशवंत साहेब जी के कैबिनेट मंत्री बनने से प्रदेश के विकास में नई गति मिलने की उम्मीद हैं । वह छत्तीसगढ़ को प्रगति, समृद्धि और विकास की ओर ले जाने के लिए अपने अनुभव और समर्पण का उपयोग करेंगे ।

डॉ श्रीमति धनेश्वरी जागृति ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
अंचल की सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक, भाजपा महिला मोर्चा की सक्रिय व ऊर्जावान महिला तथा रामा हांस्पीटल ,चांपा की संचालिका डॉ श्रीमति धनेश्वरी जागृति और उनके पति डॉक्टर बृजमोहन जागृति शिशु रोग विशेषज्ञ बिसाहू दास महंत चिकित्सालय चांपा इस शपथ-ग्रहण समारोह में सहभागी बने और उन्होंने मंत्री महोदय जी को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत-सत्कार किया। आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र के युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों को नई ऊर्जा और विश्वास मिलेगा ।

सलवा जुडूम परिवार की ओर से बधाई एवं अनगिनत शुभकामनाएं।
भूपेंद्र देवांगन प्रबंध संपादक सलवा जुडूम मीडिया पोर्टल तथा लेखक शशिभूषण सोनी ने बताया कि गुरु खुशवंत साहेब सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर शुभकामनाएं देना , एक अच्छा विचार हैं । आपकी शुभकामनाएं उनके लिए प्रेरणा का स्रोत होंगी और उन्हें अपने कार्यों में और भी अधिक ऊर्जा और उत्साह के साथ-साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगा । सलवा जुडूम मीडिया परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाईयां ।

