जांजगीर चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) एक बार फिर से हल्क फिटनेस क्लब के सदस्यों ने न केवल राज्य अपितु पूरे भारत वर्ष में अपना लोहा मनवाते हुए *वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता* के लिए अपना नाम चयन सूची में शामिल करवाते हुए जांजगीर चांपा का नाम पूरे भारत वर्ष में रोशन किया है।हाल ही में असम की राजधानी गुवाहाटी में आयोजित *ऑल इंडिया नेशनल पावर लिफ्टिंग* प्रतियोगिता में शामिल होते हुए हल्क फिटनेस क्लब के सदस्यों में से लिफ्टर शानू रॉय, यश कंसारी, समीर रॉय, सूर्यभान कुमार, साहिल, सत्यम, याशु राठौर एवं शिवा तौरानी और अन्य खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक हासिल किया है।जिसमें शानू रॉय ने *ऑल इंडिया स्ट्रांगमैन* की ट्रॉफी जीतने के साथ साथ दो स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल किया, सूर्यभान ने स्वर्ण पदक के साथ स्ट्रांगमैन की ट्रॉफी, यश कंसारी ने दो रजत पदक, समीर रॉय ने रजत पदक, साहिल ने एक रजत हासिल करते हुए पूरे जांजगीर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर स्थापित करते हुए वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए अपना नाम चयन सूची में शामिल करवाया है।एक बार फिर से कई पदक हल्क फिटनेस क्लब के सदस्यो ने हासिल कर जिले के साथ साथ पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।हल्क फिटनेस क्लब आपकी इस उपलब्धि से काफी उत्साहित है ।हल्क फिटनेस क्लब के कोच कैलाश वर्मा एवं किशन वर्मा के मार्गदर्शन में जांजगीर-चांपा हल्क फिटनेस क्लब के सदस्य मैंस एवं विमेंस मॉडलिंग, पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, फिटनेस मॉडलिंग, बॉडीबिल्डिंग जैसे अन्य कई प्रतिस्पर्धाओं में निरंतर अपने कदम आगे बढ़ाते जा रहे हैं तथा जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।हल्क फिटनेस क्लब परिवार आगे भी ऐसे कई नए प्रतिभागियों को तैयार करने में निरंतर कार्यशील हैं।आप सभी से भी निवेदन है कि अपने बहुमूल्य समय से कुछ क्षण व्यायाम के लिए भी निकाले, *हल्क फिटनेस क्लब* जांजगीर–चांपा आपका हार्दिक स्वागत करता है ।🥇🇮🇳🏆🌎😊

