जांजगीर चांपा ( सलवा जुडूम मीडिया) थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम लगरा में दिनांक 25.08.2025 को शाम 5 बजे करीबन एक 8 वर्षिय बालक गुम हो गया था जिसकी सूचना पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मुलमुला में अपराध क्रमांक 264/2025 पंजीबद्ध कर किया गया, प्रकरण नाबालिक के गुम होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए *पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय* के निर्देशन में गुम बालक की पतासाजी करने हेतु थाना प्रभारी मुलमुला को निर्देशित कर प्रकरण में सभी पहलु की सुछमता से जाँच कर प्रकरण निराकरण करने हिदायत दिया गया।

नाबालिक बच्चे के अचानक गुम होने की घटना को देखते हुए एवं मामला गंभीर होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल के मार्गदर्शन में साइबर टीम को अपहृत बालक का हर हाल में पता साजी हेतु त्वरित घटना स्थल जाकर तकनिकी जानकारी एकत्र करने पर ज्ञात हुआ की नाबालिक बच्चा ग्राम लगरा में दोपहर 02 बजे तक देखा गया था। जिसके बाद से नाबालिक गांव में नजर नहीं आया, अपहृत बालक का पतासाजी के लिए ग्राम के सभी मार्गो ग्राम के अंदर प्रवेश एवं निकासी मार्गों को देखने पर बालक के आने जाने के गतिविधि नजर नहीं आने पर पुलिस को शक हुआ की प्रकरण में नाबालिक बालक किसी वाहन या पहचान के व्यक्ति के साथ या किसी व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकार ले गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी का बारीकी से अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ की जिस समय बालक ग्राम में आखिरी बार सीसीटीवी के माध्यम से देखा गया था उसके बाद से नहीं दिखा, परन्तु गुम बालक का बड़े पिता का लड़का राहुल टंडन का वाहन टेम्पो ट्रेक्स गामा सीजी 11 बीएन 0720 लगातार उस दौरान मूवमेंट पाया गया, जिरा पर गुम बालक के भाई राहुल टंडन से पूछताछ करने पर यह सामने आया की वह गुम बालक को जो उसका चचेरा भाई है, जिसको लेकर पोल्ट्री फार्म गया था उसके बाद उसे घर छोड़कर अपने वाहन को बुकिंग में लेकर चला गया था और शाम 4 बजे बालक को गुड़ी के पास देखना और घर चलने बोला बताया, राहुल से पुछताछ के आधार मे सीसीटीवी का पुनः अवलोकन करने पर राहुल टंडन के कथन में विरोधाबास होने से राहुल टंडन से कड़ाई से पुछताछ करने पर बताया की गुम बालक के पिता से जमीन के पुराने विवाद पर रंजिस रखते हुए पैसे के लालच में परेशान करने की नियत से अपने दोस्त प्रशांत मैना निवासी खपरी ताड एवं एक अन्य साथी के साथ मिलकर दिनांक घटना से 7 दिन पूर्व योजना बनाये और 10 लाख मांग कर पैरो मिलने पर पैसा बराबर बाँट लेने तथा पैसे को राहुल टंडन लेकर आने की योजना बनाये थे, योजना के अनुसार गुम बालक के गुम शुदा होने के कुछ दिन पूर्व आरोपी राहुल टंडन गुम बालक सम्राट के साइकिल में बैठकर सिल्ली नहर रोड में लेकर गया था जहाँ पहले प्रशांत मैना एवं अन्य साथी उपस्थित थे वहा पहुंचकर राहुल वहा से चला गया फिर प्रशांत और राहुल टेम्पो ट्रेक्स गामा गाड़ी में ले जाने का असफल प्रयास किया जिसकी सुचना गुम सुदा ने अपने चाचरे बड़े भाई को दिया था परन्तु वह खुद साजिसकर्ता था। दिनांक घटना 25.08.2025 को आरोपी राहुल टंडन ग्राम खपरी के दोस्त प्रशांत मैना और उमेश दिवाकर एवं अन्य के साथ ग्राम नावागांव में दोपहर एक बजे मिले और अपहरण की योजना बनाये राहुल टंडन अपने साथियो को बोला की मै सम्राट को लेकर नवागांव लेकर आएगा, फिर राहुल टंडन ग्राम लगरा जाकर अपने भाई गुम बालक को अपने टेम्पो गामा तूफान गाडी सीजी 11 बीएन 6720 में बैठाकर अपने पोल्ट्री फार्म सिल्ली लेकर गया और पोल्ट्री फार्म से ताई योजना के अनुसार नावागांव तलब के पास लेकर गया और राहुल अपने भाई सम्राट को गाड़ी में छोड कर उतर गया तभी उमेश उर्फ ननकी, प्रशांत मैना एवं अन्य साथी एक किराये के टेम्पो गामा तूफान क्रमांक सीजी 11 बीएच 3441 से आये और नाबालिक बालक को अपहरित कर ले गयें, आरोपी राहुल ने इन तीनों से बोला था की मुरलीडीह ओवर बृज के निचे रहना मैं आता हूं फिर राहुल अपने वाहन से वहा पंहुचा फिर दोनों वाहन से करुमाडु पेट्रोल पंप पहुंचे और गाड़ी क्रमांक सीजी 11 बीएच 3441 में डीजल डलवाये और राहुल टंडन ने दुर्गेश और प्रशांत को 600 रूपये देकर बोला कि बच्चे को साथ में लेकर पेट्रा रोड जंगल में रहना, उसके बाद राहूल ने ननकी उर्फ रमेश को उसके घर खपरी में छोड़कर अपने अपने घर लगरा आ गयें आरोपी राहुल टंडन जब पुलिस जांच में घर आये तो पुलिस का सहयोगी होने का नाटक कर पुलिस के साथ साथ सीसीटीवी फुटेच चेक करते समय साथ रहकर पुलिस को भ्रमित करने का असफल प्रयास किया परंतु जिला जांजगीर पुलिस की सक्रियता से प्रकरण का पर्दाफाश किया।
