जांजगीर-चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) कोसा ,कांसा एवं कंचन की नगरी चांपा की धन्य धरा में पितृमोक्षार्थ गया श्राद्धातर्गत श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन दिनांक 31 अगस्त ,2025 से 06 सितंबर,2025 तक चांपा-कोरबा रोड स्थित सजन अग्रवाल निवास स्थल पर किया जा रहा हैं । इस अवसर पर परम पूज्य पंडित विजय शंकर मेहता जी, उज्जैन के मुखारविंद से अमृततुल्य वाणी को निरंतर सुनने का सौभाग्य श्रद्धालु भक्तों को मिलेगा ।

सनातन धर्म और संस्कृति की अनुपम कृति हैं मनुष्य जीवन जीने की कला और उसका सबसे बड़ा माध्यम हैं परिवार [ कुटुंब ] बंधु-बांधवों आजकल के आधुनिक युग में यह परंपरा अनेकों चुनौतियों से भरी हुई हैं । इस मौके पर परम-पूज्य पंडित विजय शंकर मेहता जी का आध्यात्मिक प्रवचन और मार्गदर्शन हमें नवचैतन्यता प्रदान करेगा ।

आप इस पुण्य अवसर पर सपरिवार अवश्य पधारे । दिनांक 31 अगस्त,2025 दिन रविवार को प्रातःकाल 9 बजें से कलशयात्रा तथा सायंकाल 3:30 बजें से 7:00 बजें तक कथा महात्म्य, आत्मदेव प्रसंग, महाभारत प्रसंग, दिनांक 1 सितंबर सोमवार कपिल गीता,शिव चरित्र और भरत चरित्र, दिनांक 2 सितंबर दिन मंगलवार को जड़ भरत चरित्र, अजामिल प्रसंग, प्रह्लाद चरित्र, नृसिंह अवतार, दिनांक 3 सितम्बर बुधवार को गजेन्द्र मोक्ष, समुंद्र मंथन,वामन अवतार,श्रीराम कथा, श्रीकृष्ण प्राकट्य उत्सव होगा।

दिनांक 4 सितंबर दिन गुरुवार को श्रीकृष्ण बाल लीला, मथुरा गमन,कंस वध, श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह उत्सव , दिनांक 5 सितंबर दिन शुक्रवार को भगवान श्रीकृष्ण के अन्य विवाह ,राजसूय यज्ञ, सुदामा चरित्र तथा दिनांक 06 सितंबर दिन शनिवार को उद्घव गीता, भगवान श्रीकृष्ण का स्वधाम गमन, परिक्षित मोक्ष के साथ कथा महापुराण का समापन होगा ।

श्रीमद्भागवत कथा महापुराण एक पवित्र और महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन हैं, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और वर्णन अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक तथा जीवन प्रबन्धन उज्जैन के पंडित विजय शंकर मेहता जी के मुखारविंद से अमृत शिक्षाओं का ज्ञान प्राप्त होगा। इस अवसर पर श्रद्धालु-जनों को सजन अग्रवाल जी द्वारा आमंत्रण-पत्र देना एक श्रेष्ठ विचार हैं। यह आयोजन श्रद्धालु की आध्यात्मिक प्रवचन और उत्साह को बढ़ावा देगा । आयोजक सजन कुमार अग्रवाल ने श्रद्धालु-जनों को कथा महापुराण रसपान के लिए आमंत्रित किया हैं ।

