जांजगीर (सलवा जुडूम मीडिया) महाकाली आश्रम के संचालक स्वामी सुरेन्द्र नाथ जी न केवल आध्यात्मिक कार्यों में बल्कि समय-समय पर जनकल्याणकारी सामजिक और राष्ट्रीय हितों के कार्यों में भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। कल स्वतन्त्रता दिवस के पावन असर पर आश्रम के युवा ब्रिगेड ने सीमांक राठौर के नेतृत्व में पौधा लगाने का कार्य किया, जिसमें आशीष राठौर, बिट्टू राठौर, सुजल राठौर, विशाल पटेल, छोटू राठौर और नरेश यादव शामिल हए। युवाओं से बात करने पर सीमांक राठौर ने बताया कि वे मेडिकल साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं, उनके सभी युवा साथी भी किसी न किसी उत्कृष्ट कार्य में संलग्न हैं। वे सभी स्वामी सुरेन्द्र नाथ जी के मार्गदर्शन में सामाजिक हित के कार्य, निःस्वार्थ भाव से करते हैं, इसी अनुक्रम में “एक पेड़ माँ के नाम” को सार्थक बनाने हेतु पौधा रोपण किया, ताकि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर सकें। जैसा कि सबको मालूम है कि हमारा प्रदेश देश में जंगल के मामले में तीसरे स्थान पर आता है, उसके बावजूद भी, गर्मियों में जलस्तर बहुत नीचे चला जाता है, जिसका कारण है, हमारे प्रदेश में सदानीरा नदियों का न होना और व्यवसायीकरण के कारण जंगलों की कटाई, आने वाले दिनों में इसके दुष्परिणाम भी सामने आएंगे, इस लिए प्रतीकात्मक रूप से माताओं के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक छोटा सा प्रयास किया है।
हमारा उद्देश्य, लोगों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें अपने दैनिक जीवन में कुछ सरल कार्य करके, धरती माँ की रक्षा करने के लिए प्रेरित करना है। इसके अतिरिक्त, यह अभियान युवाओं को अपनी माताओं के नाम पर पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित करता है, राष्ट्र सुंदर और स्वस्थ होना चाहिए स्वतंत्रता दिवस के दिन हम यही संदेश देना चाहते हैं। सीमांक ने बताया कि- स्वामी सुरेन्द्र नाथ जी के संरक्षण व मार्गदर्शन में, यह एक महत्वपूर्ण पहल है जो सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण में योगदान करती है।

