चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) स्थानीय सुन्नी मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित नागरिक आरिफ मेमन के सुपुत्र एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी रफीक मेमन के भतीजे मुनीर मेमन ने चार्टर्ड एकॉउंटेट (सी. ए.) की परीक्षा प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण कर समाज से पहला सी. ए. बनने का गौरव हासिल किया है। मुनीर प्रथम प्रयासं में ही सी. ए. की परीक्षा में सफलता हासिल कर समाज के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरे है। उनकी इस सफलता पर सुन्नी मुस्लिम इंतेज़ामिया कमेटी चांपा ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि समाज के युवाओं को अच्छी तालीम दिलाये जाने का यह सुखद परिणाम सामने आया है।

