आज दिनांक 29 मार्च 2025 को श्री पंच दशनाम गुरुदत्त अखाड़ा रजिस्टर्ड 106 भारत की मासिक बैठक संपूर्ण हुई सिमौर में आयोजित बैठक में अखाड़े के विस्तार और निष्क्रिय सदस्यों को निष्कासित करने के विषय में चर्चा हुई श्री पंच दशनाम गुरुदत्त अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिरुद्ध जी महाराज के तत्वाधान में सीमा और में अखाड़े की मासिक बैठक संपन्न हुई इस बैठक में अखाड़े के विस्तार और निष्क्रिय सदस्यों को सर्वसम्मति से निष्कासित किया गया और विभिन्न बातों पर चर्चा हुई बैठक में अखाड़े के संस्थापक श्री उमाशंकर मिश्रा जी वह राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध जी महाराज आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री बालकृष्ण गिरी जी महाराज महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री राधा शास्त्री जी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वरुण मिश्रा राष्ट्रीय प्रभारी संत प्रकोष्ठ श्री राम अवतार गिरी जी महाराज राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष मनसुख गिरी जी महाराज राष्ट्रीय सचिव साकेत गिरी जी महाराज एवं मुकेश बारोट राष्ट्रीय प्रभारी व अन्य सदस्यों की मौजूदगी में बैठक संपन्न हुई निष्कासित सदस्यों का निष्कासन किया गया जिनके नाम इस प्रकार हैं – जो की (1) विन्धेंश कुमार पुत्र अशोक कुमार (महासचिव) (2) रामकिंकर पुत्र श्री बाबूलाल( सचिव) (3) राजेश कुमार पुत्र राम सिंह (संयुक्त मंत्री )यह तीनों लोग जब से संस्था का निर्माण हुआ तब से एक भी बार बैठक में सम्मिलित नहीं हुए ,, उनके इस लापरवाही की वजह से अखाड़ा के अन्य लोगों में काफी आक्रोश था और बार-बार सूचना देने के बावजूद एक भी बार बैठक में नहीं शामिल हुए जिसके कारण अखाड़ा में अन्य मौजूद लोगों की सर्वसम्मति से इन लोगों को निष्कासित किया गया वह अखाड़े की उज्जवल भविष्य के लिए मौजूद लोगों से शपथ दिलाई गई व” इन तीन लोगों को निष्कासित करके दूसरे अन्य लोगों को जोड़ा गया जिनके नाम इस प्रकार से हैं(1) मुकेश कुमार बरोट पुत्र वास वालजी भाई (राष्ट्रीय प्रभारी) (2)वरुण कुमार मिश्रा पुत्र उमाशंकर मिश्रा (कोषाध्यक्ष) (3)राधा शास्त्री पुत्र परशुराम (महासचिव) (4)साकेत कुमार पुत्र भूपत गिरी( सचिव) (5) राम अवतार गिरी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे और सभी लोगों को आदेश दिया गया की 1 अप्रैल 2025 से नए सदस्यों का चुनाव समस्त जिलों वी प्रदेशों पर किया जाए जो सदस्य लापरवाही बरतेगा उसे तुरंत निष्कासित कर दिया जाएगा।
Latest News
- गणेश पूजा पंडाल में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले आरोपियों को चंद घंटे में चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,
- परम श्रद्धेय श्री-श्री पुण्डरीकाक्षाचार्य वेदान्ती जी महाराज ने भरताख्यान, प्रह्लाद चरित्र और ध्रुव चरित्र का सरस वर्णन किया । *तृतीय दिवस की दिव्य झलकियां बहुत ही मनमोहक और आध्यात्मिक वातावरण,,,
- श्रीमद्भागवत कथा का आज तृतीय दिवस *माता-पिता साक्षात् भागवत स्वरुप हैं; माता-पिता की सेवा करके बड़ा पुण्य आ सकता हैं और उनकी बुराई नहीं करनी चाहिए – श्री श्री पुण्डरीकाक्षाचार्य वेदान्ती जी महाराज,,,
- ट्रांसफार्मर से कॉपर मेटल पार्ट्स कांटेक्ट चोरी करने वाले 2 आरोपियों को चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,
- सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में हुई चोरी की वारदात; सीसीटीवी कैमरों से लैस होने के बाद भी बेखौफ चोर, चांपा पुलिस की, निष्क्रियता उजागर,,,
- मुलमुला क्षेत्र में 8 वर्षिय बालक के अपहरण के मामले में मुलमुला पुलिस ने 48 घंटे में अपहृत बालक को किया बरामद, चचेरा भाई एवं उसके साथी निकले आरोपी,,,
- छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : निष्पक्ष पत्रकारिता के शानदार दस वर्ष पूरा; दर्द से भरे संघर्ष के बाद, सफलता की दस्तक, *सन्त स्वामी सुरेन्द्र नाथ जी की कलम से*,,,
- राष्ट्रीय वैज्ञानिक दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,कुरदा (चांपा) में आयोजित कार्यक्रम बहुत ही प्रेरणादायक,,,
Saturday, August 30