जांजगीर चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) 10 जुलाई 2025 दिन गुरूवार आषाड़ मास कि ब्यास पूर्णिमा, गुरुपूर्णिमा के पावन शुभ दिन को संत श्री आसाराम बापू जी आश्रम सेंदरी बिलासपुर सेवा समिति के तत्वाधान में संत शिरोमणी आशाराम जी बापू के साधक गुरू परिवार के द्वारा बड़े आनंद एवं हर्षोउल्लास के साथ ब्यास पूर्णिमा गुरुपूर्णिमा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यकम का शुभारंभ श्री आसा रामायण जी पाठ के साथ किया गया, तत्पश्चात श्री गुरु पादूका पूजन, मानस पूजन, माला पूजन, हवन यज्ञ तत्पश्चात महाआरती हुआ, श्रध्धालु भक्त बडदादा जी का परिकमा भी करते रहे, एवं विसाल प्रसादी भंडारा का कार्यक्रम भी साम तक चलता रहा।कार्यक्रम में श्री योगवेदांत सेवा समिति चांपा उमरेली से भी बाजे गाजे के साथ किर्तन मण्डली लेकर बापू के भक्त दूर-दूर तक के अनेक गांवो से बड़े ही उत्साह के साथ गुरू ब्यास की दर्शन करने पहुंचें।

