जांजगीर–चांपा(सलवा जुडूम मीडिया) जिला के हल्क फिटनेस क्लब के सदस्यों ने हमारे जिले के साथ साथ समस्त प्रदेश का नाम रोशन किया है अपनी इस उपलब्धि से, जिसमें:*शानू रॉय* ने *दो स्वर्ण पदक* जीता है फुल पावरलिफ्टिंग कैटेगरी तथा ओपन बेंच प्रेस कैटेगरी में…*यश कंसारी* ने एक स्वर्ण पदक फुल पावरलिफ्टिंग कैटेगरी तथा एक सिल्वर ओपन बेंच प्रेस कैटेगरी में…इस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 12 से 15 जून तक सांस्कृतिक सामुदायिक भवन रायपुर में हुआ था जिसमें पावरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग, बेंच प्रेस, आदि प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया था ।इस तरह एक बार फिर से कई पदक हल्क फिटनेस क्लब के सदस्यो ने हासिल कर जिले के साथ साथ पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।हल्क फिटनेस क्लब आपकी इस उपलब्धि से काफी उत्साहित है ।हल्क फिटनेस क्लब के कोच कैलाश वर्मा एवं किशन वर्मा के मार्गदर्शन में जांजगीर-चांपा हल्क फिटनेस क्लब के सदस्य मैंस एवं विमेंस मॉडलिंग, पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, फिटनेस मॉडलिंग, बॉडीबिल्डिंग जैसे अन्य कई प्रतिस्पर्धाओं में निरंतर अपने कदम आगे बढ़ाते जा रहे हैं तथा जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।हल्क फिटनेस क्लब परिवार आगे भी ऐसे ही कई नए प्रतिभागियों को तैयार करने में निरंतर कार्यशील हैं।आप सभी से निवेदन है कि आप भी अपने बहुमूल्य समय से कुछ क्षण व्यायाम के लिए भी निकाले क्योंकि तन को रखेंगे फिट तो मन भी रहेगा ऑलवेज हिट ।
