कोरबा (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि, ग्राम मित्र कोरबा द्वारा 12 जून विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रिश्दी चौक चावल गोदाम कोरबा में किया गया। जिसमें संस्था के कार्यकर्ता संतोष देवांगन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को बताया गया कि बाल श्रम निषेध दिवस 2002 से मनाना प्रारंभ किया गया है इसके उद्देश्य के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया साथ ही बालकों के अधिकारों तथा उनके संरक्षण के अधिनियमों के बारे में जानकारी दी गई। लोगों को 14 वर्ष से कम उम्र के बालकों से बाल श्रम लेने पर बाल श्रम निषेध अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत कारावास तथा अर्थदंड का प्रावधान है।

मिशन वात्सल्य के बारे में लोगों को जानकारी नहीं होने पर उसकी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर चावल गोदाम के कर्मचारीगण तथा अधिकारीगण जिनमें मनी सिंह प्रबंधक, संतोष साहू, प्रमोद, दिलीप राठिया तथा ग्राम मित्र संस्था से सुधीर देवांगन,महावीर बिंझवार,नीलम, रोशनी, रमाकांत, अनिल, सुदेश तथा नागरिकगण उपस्थित थे।
