इस भीषण गर्मी में जांजगीर जिला अस्पताल के बाहर 16 मई 2025 को, सीमांक राठौर, आशीष राठौर, बिट्टू राठौर और अन्य युवा साथियों ने फल और बिस्कुट का वितरण किया। इस मानवीय प्रयास में कई मरीजों और उनके परिवारों को राहत मिली। स्थानीय निवासियों ने इस कार्य की सराहना की। इस अवसर पर सुजल राठौर , सुमन यादव , समीर , मितलेश , बृजेश यादव , समेत सभी युवाओं ने सामुदायिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया।
