चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि, प्रार्थी रियाज खान निवासी तहसील रोड चांपा का दिनांक 10.06.2025 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.06.2025 के रात्रि करीबन 09ः00 बजे बरपाली चैक में स्थित अपनी दुकान को बंद कर घर गया था जो अगले दिन सुबह दुकान आकर देखा तो कोई अज्ञात लोग दुकान का ताला तोडकर दुकान से लैपटाप, मानीटर एवं मोबाईल तथा अन्य सामग्री को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप* के नेतृत्व में तत्काल चापा पुलिस टीम एवं साइबर टीम द्वारा बारिकी से मौका घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना स्थल के आस पास के सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन किया गया जो घटना में शामिल आरोपियो की संख्या चार में दिखाई दे रही है जो आरोपी रेल्वे ट्रेक कि ओर से आते तथा चोरी कर उसी ओर भागते हुये दिखाई दे रहे है। जिस पर मुखबीरो को सक्रिय किया गया तथा थाने में लगे सीसीटीवही फुटेज का अवलोकन किया गया जो मुखबीर ने सूचना दिया कि मिशन फाटक के पास निवास करने वाला इमरान दिनांक 09.06.2025 को रानी उर्फ सुरेश यादव, तथा दिलबर यादव, शिवम महंत के साथ देर रात को पार्टी मना रहे थे जो किसी स्थान में जाकर कुछ बडी घटना करने की बात कह रहे थे मुखबीर को उक्त चारो आरोपीयो का हुलिया पूछा गया जो अन्य मुखबीरो ने बताया कि इमरान अच्छे एवं मंहगे मोबाईल लेपटाप का बिक्री का सौदा कर रहा था वह मोबाईल एवं लैपटाप खरीदने के लिये ग्राहक पूछ रहा था जो मुखबीर की सूचना के आधार पर सुरेश उर्फ रानी यादव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो पहले तो हिला हवाला करता रहा किन्तु मनो वैज्ञानिक एवं कडाई से पूछताछ करने पर दिनांक घटना समय सदर को आरोपी दिलबर यादव शिवम महंत एवं इमरान अंसारी के साथ रजा मोबाईल बरपाली चैक चांपा में चोरी करना स्वीकार किया है तथा चोरी के मशरूका में बटवारे में मिले लैपटाप एवं मोबाईल को बरामद कराया है इसी प्रकार दिलबर यादव शिवम महंत तथा मोहम्मद इमरान अंसारी को अलग अलग स्थानो में दबिश देकर पकडा गया जिनसे रजा मोबाईल दुकान में चोरी किये गये मोबाईल, मानीटर, एवं अन्य मोबाईल सभी आरोपियो से मोबाईल लैपटाप मानीटर तथा उपकरण जुमला किमती 1,50000 रू की मशरूका को जप्त किया गया है तथा चारो आरेापियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपियों का नाम :-
1.सुरेश यादव पिता स्व. रामलाल यादव उम्र 22 साल साकिन भोजपुर चांपा 2.दिलबर यादव पिता स्व. रामलाल यादव उम्र 24 साल साकिन भोजपुर चांपा 3.शिवम महंत पिता पुनीदास महंत उम्र 22 साल साकिन बरपाली चौक चाम्पा 4.मोहम्मद इंमरान अंसारी पिता मोहम्मद इकबाल अंसारी उम्र 24 साल साकिन बरपाली चौक चांपा
